
Dakhal News

घटना में सभी यात्रियों की जान सुरक्षित
अमरकंटक से रामेश्वरम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई हादसे में कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई है.. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है डिंडोरी के किकरझर घाट में श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया बस में करीब पचपन श्रद्धालु सवार थे जिनमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं लेकिन एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। देर रात घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम राम बाबू देवांगन ने बताया कि सभी श्रद्धालु सागर व रायसेन जिले के रहने वाले हैं जो कि अमरकंटक से दर्शन करके रामेश्वरम के लिए जा रहे थे तभी अचानक ये हादसा हो गया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |