
Dakhal News

युवती ने एक साल बाद तोड़ी रेप पर चुप्पी
एक साल पहले कॉलेज पेपर देने गई युवती के साथ आरोपी वाहिद ने जबरदस्ती होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और दुष्कर्म की बात किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी दी जिससे युवती एक साल तक चुप रही लेकिन फिर भी बदनामी का डर दिखाकर आरोपी युवती से पैसे वसूलता रहा और सड़क पर सरे राह मारता पीटता रहा युवती ने एक साल बाद मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए परिजनों के साथ मिलकर अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है युवती ने महिला थाने आकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था युवती ने पुलिस को बताया की 20 जुलाई 2022 को युवती हरदा पेपर देने आई थी तभी आरोपी वाहिद युवती को कॉलेज के बाहर से इंदौर शहर में स्थित होटल आश्रम में ले गया जहां आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी पीड़िता ने बताया कि बदनामी के डर से वह एक साल तक चुप रही लेकिन आरोपी फिर भी नहीं माना बदनाम करने की धमकी देकर हजारों रूपये भी लें लिए इसके बाद ज़ब युवती बाजार गई तब आरोपी वाहिद ने पीछा करते हुए छाते से उसे मारने लगा उसके बाद किसी तरह युवती ने हिम्मत करके एक साल बाद परिजनों को मामले से अवगत कराया और आरोपी वहिद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने मे आरोपी वाहिद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है वहीं परिजनों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ लव जिहाद करने और बुलडोजर की कार्रवाई की जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |