Dakhal News
19 September 2024SRK बोले हमारी उम्मीदों का नया घर अक्षय ने कहा- इसे देख कर गर्व हो रहा आज यानी 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी रिएक्शन आया है। शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर नई संसद का एक वीडियो शेयर कर देशवासियों और पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ये संसद भवन हमारी उम्मीदों का नया घर है।इसके अलावा अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने 26 मई को नई संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया था। शेयर करते वक्त उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे इस वीडियो को अपनी आवाज दें। पीएम की अपील को मानते हुए शाहरुख और अक्षय कुमार ने इसे अपनी आवाज दी।शाहरुख ने वीडियो को अपनी आवाज देते हुए कहा- ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर कोने के लोगों के लिए घर बन सकें। इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हो कि देश की हर जाति- प्रजाति और हर धर्म को प्यार कर सकें। इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर एक नागरिक को देख सके।अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा- जब मैं बचपन में दिल्ली में रहता था तो अपने माता-पिता के साथ इंडिया गेट के आस-पास घूमने निकलता था। मैं देखता था कि सारी बिल्डिंग अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हैं। आज जब मैं इस नई बिल्डिंग को देख रहा हूं तो मेरा दिल खुशी के मारे झूम रहा है।
Dakhal News
28 May 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|