
Dakhal News

कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या मुख्य अतिथि रही
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा की बाल मजदूरी की वजह से बच्चे अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य से वंचित रह जाते हैं। इसलिए समाज में ऐसे कार्यक्रमों के जरिये जागरूकता फैलाना जरूरी है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा की बाल मजदूरी कहीं ना कहीं बच्चों को उनके बचपन,स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित करती है जो कि बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है। उन्हें भी गरिमामयी जीवन जीने का अधिकार है। ऐसे में बच्चों को इससे दूर रखने की जरूरत है। ताकि वह भी एक बेहतर जीवन जी सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा की सरकार बाल श्रमिकों के परिवार को वैकल्पिक रोजगार मुहैया करा रही है। साथ ही बाल श्रम से विमुक्त बाल श्रमिकों को समुचित शिक्षा भी दी जा रही है। ताकि वह शिक्षित नागरिक बन सके व देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। मंत्री रेखा आर्या ने कहा की यह समस्त बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं विकास हेतु यह आवश्यक है कि उनको बाल श्रम से दूर रखा जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |