Dakhal News
21 January 2025
टाउन हॉल आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
पहाड़ों की रानी मसूरी की स्थापना के 200 वर्ष पूरे हो चुके है ।इस अवसर पर नगर पालिका ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मसूरी की 200 वीं स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया साथ ही मसूरी शहर को अपना योगदान देने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया।मसूरी की स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह टाउन हॉल में हुआ ।जिसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित मसूरी को बसाने वाले कैप्टन यंग के परिजनों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान कैप्टन यंग की पोती रिचिल मागोवन ने मसूरी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा संकलित किए गए चित्रों को प्रदर्शित किया और मसूरी के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से बात की जिसके बाद मसूरी शहर को अपना विशेष योगदान देने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मसूरी शहर का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है ।देश-विदेश से पर्यटक आकर यहां की सुंदरता का आनंद लेते हैं..उन्होंने कहा कि मसूरी के पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष योजनाएं बना रही है।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और आज मसूरी शहर 200 वर्ष पूर्ण कर चुका है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका लगातार मसूरी के विकास में कार्य कर रही है और आज मसूरी को बसाने वाले यंग के परिजन यहां आए हैं साथ ही विदेशों से भी कई मेहमान मसूरी आए हैं ।
Dakhal News
20 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|