Dakhal News
21 January 2025
मध्यप्रदेश की धरती पर यह बर्दाश्त नहीं होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक के लिए कोई जगह नहीं है | न यहाँ लव जिहाद और धर्मांतरण का कुचक्र चलेगा और न ही इसे हम केरला स्टोरी बनने देंगे | मुख्यमंत्री शिवरज सिंह ने साफ़ कहा कि मध्यप्रदेश में आतंक के लिए कोई स्थान नहीं है | हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है | चंबल से डकैतों के आतंक को समाप्त किया है | नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा तक सीमित रह गया है | मुझे जैसे ही जानकारी मिली इस्लामिक आतंकी संगठन हिज्ब - उत - तहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है हमारे एटीएस ने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की | इनका नेटवर्क ऐसा है, जो कई लोगों की जिंदगी भी तबाह करता है | इनका जो पैटर्न है पहले धर्मांतरण करो, धर्मांतरण करके और फिर बेटी से शादी करके उसे भी धर्मांतरित करो और उसके बाद उसे आतंकवाद के दलदल में धकेल दो | मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे | लव - जिहाद धर्मांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा |
Dakhal News
15 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|