लव जिहाद, धर्मांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा
लव जिहाद, धर्मांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा

 

मध्यप्रदेश की धरती पर यह बर्दाश्त नहीं होगा

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक के लिए  कोई जगह नहीं है | न यहाँ लव जिहाद  और धर्मांतरण का  कुचक्र  चलेगा और न ही इसे हम केरला स्टोरी बनने देंगे | मुख्यमंत्री शिवरज सिंह ने साफ़ कहा कि मध्यप्रदेश में आतंक के लिए कोई स्थान नहीं है | हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है | चंबल से डकैतों के आतंक को समाप्त किया है | नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा तक सीमित रह गया है | मुझे जैसे ही जानकारी मिली इस्लामिक आतंकी संगठन हिज्ब - उत - तहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है हमारे एटीएस ने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की | इनका नेटवर्क ऐसा है, जो कई लोगों की जिंदगी भी तबाह करता है | इनका जो पैटर्न है पहले धर्मांतरण करो, धर्मांतरण करके और फिर बेटी से शादी करके उसे भी धर्मांतरित करो और उसके बाद उसे आतंकवाद के दलदल में धकेल दो | मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे | लव - जिहाद धर्मांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा | 

Dakhal News 15 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.