
Dakhal News

श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा का किया जगह जगह स्वागत
बाबा विश्वनाथ और मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा उत्तराखंड के भ्रमण पर है | जिसक चलते ये यात्रा अवंतिका कुंज देवी मंदिर पहुंची | जहां भक्तों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया...और बाबा विश्वनाशनाथ और मां जगदीशिला का आर्शीवाद लिया | हरिद्वार से हर साल जगदीशिला डोली रथ यात्रा निकाली जाती है | जो विभिन्न शक्तिपीठों से होकर गुजरती है | ऐसे में बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा नैनीताल के लालकुआँ में स्थित अवंतिका कुंज देवी मंदिर पहुंची | इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल डोली रथ यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी समेत मंदिर कमेटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत करते हुए पूजा अर्चना कर माँ का आशीर्वाद लिया | जिसके बाद डोली रथ यात्रा अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मन्दिर से होते हुए हल्द्वानी के लिये रवाना हुई | पूर्व कैबिनेट मंत्री व यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा इस वर्ष24 वी बार उत्तराखंड के भ्रमण पर है | ये यात्रा चारों धाम होते हुए जाएगी | इस यात्रा का उदेश्य विश्व में शांति और देव संस्कृति को जिंदा रखना के साथ चारों धामों के अलावा जो भी शक्ति पीठ है | विश्वपटल पर उनका प्रचार प्रसार करना है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |