
Dakhal News

पुलिस की करवाई से इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार में प्रसिद्ध दरगाह के आस-पास से अवैध अतिक्रमण को हटाया | पुलिस ने बताया की पहले भी इन लोगों को चेतावनी दी गई थी कि यह दरगाह के आस-पास से अपने कब्जे वाली जगह खाली करें | लेकिन इन लोगों ने प्रशासन की कोई बात नहीं सुनी जिस वजह से यह करवाई की गई | पुलिस की यह संयुक्त करवाई पिरान कलियर दरगाह इलाके में हुई | आपको बता दें पिरान कलियर दरगाह पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहां देश-विदेश से लोग आते हैं | वही दरगाह के आस-पास लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है और दुकानें बना की है | पहले भी प्रशासन ने यहां से अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए थे | लेकिन फिर भी अतिक्रमण वहां से नहीं हटाया गया | एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने बताया की कुछ दिन पहले भी इन लोगों को चेतावनी दी गई थी कि सड़कों पर अतिक्रमण ना करें | लेकिन उसके बाद भी इन लोगों ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया | जिस वजह से दरगाह प्रबंधन और पुलिस प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है और अतिक्रमण को यहां से हटाया है | यदि फिर से अतिक्रमण जैसी घटना होती है तो यह अभियान आगे भी जारी रहेगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |