
Dakhal News

प्रदर्शनकारियों ने मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाया
टीएचडीसी अमिलिया कोल माइन कंपनी के खिलाफ रहवासी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं | प्रदर्शनकारियों ने कंपनी पर आरोप लगाया है | की 2017 में नपाई होने के बाद भी अभी तक उनका मुआवजा नहीं मिला है | मुआवजा की मांग करने पर कंपनी के अधिकारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं | जब तक उनका मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक कोयला परिवहन नहीं करने दिया जयेगा | यह धरना प्रदर्शन सिंगरौली के पचौर में हो रहा है | जिसमें पूर्व सरपंच प्रेम सागर गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए | प्रदर्शनकरियों ने कहा है की जब तक हम लोगों के परिसंपत्तियों का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं किया जाता | तब तक हम लोग पचौर में बने कोल यार्ड में कोयला परिवहन नहीं करने देंगे | वही प्रदर्शन में पूर्व सरपंच प्रेम सागर गुप्ता ने कहा की कंपनी ने 2017 में नापी की थी | लेकिन अभी तक किसी भी प्रभावित को एक रुपये भी नहीं मिला | कंपनी सभी लोगों के साथ नाइंसाफ़ी करती है | जब तक एक-एक प्रभावित को पैसा नहीं मिल जाता है | तब तक यहां से कोयला परिवहन नहीं होगा | वही प्रदर्शनकारी पार्वती बाई ने कहा की जब तक हमारा मुआवजा नहीं मिलेगा | तब तक कंपनी का कोई भी काम नहीं किया जायेगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |