
Dakhal News

शासकीय वाहन की मदद से प्रसूता पहुंची अस्पताल
आमतौर पर पुलिस वालों की छवि नकारात्मक ही नजर आती है | लेकिन कभी-कभी वह ऐसा काम कर जाते हैं | जो काबिले तारीफ होता है | ऐसी ही पुलिस की मानवीयता से भरी तस्वीर सामने आई | जब पुलिस वालों ने बिना समय गवाएं शासकीय वाहन से प्रसूता महिला व उसके नवजात बच्चें को अस्पताल पहुंचाया | खामिन खेड़ा निवासी फूल सिंह यादव के परिवार की एक महिला की डिलीवरी होनी थी | डिलीवरी के लिए परिवार ई-रिक्शा के जरिए प्रसूता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रहा था | लेकिन रास्ते में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया | जब परिवार प्रसूता और बच्चे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो वहां पर ताला लगा था | ऐसे में जब महिला के परिजनों को कुछ नहीं सूझा तो वह सरबई थाने पहुंचे और वहां पर उन्होंने थाना प्रभारी को आपबीती सुनाई परिवार की बात सुनकर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह जादौन ने प्रधान आरक्षक राकेश अहिरवार व आरक्षक सुनील प्रजापति को साथ लेकर शासकीय वाहन से बिना समय गवाएं प्रसूता,नवजात व परिजनों को तत्काल गौरिहार सामुदायिक केंद्र पहुंचाया | जहां प्रसूता और नवजात बच्चे को भर्ती किया गया है | सरबई से गौरिहार की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है | ऐसे में समय पर प्रसूता व नवजात बच्चे को उपचार मिलना अत्यंत आवश्यक था | पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य सभी लोग की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |