Dakhal News
21 January 2025मांग नहीं मानी गई तो मतदान भी नहीं होगा
डिंडोरी में माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले माझी समाज ने अपनी मांगो को लेकर रैली निकाली माझी समाज ने रैली निकालकर कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर ज्ञापन को सौंपा और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे डिंडोरी में सभी विकास खण्डों से आये मछुआरों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया मछुआरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने पेसा कानून में संशोधन करने की मांग रखी और इसके अलावा मध्यप्रदेश पिछड़े वर्ग की सूची क्रमांक 12 से मांझी के अन्तर्गत आने वाली उपजातियों को हटाकर अनुसूचित जनजाति क्रम 29 माझी में शामिल करने की भी मांग रखी साथ ही माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है की माझी समाज ने हमेशा से ही भाजपा का साथ दिया है लेकिन भाजपा इनके ही समाज के अधिकारों का दमन कर रही है सरकार यदि मांग नहीं मानती है तो माझी समाज आंदोलन करेगा और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेगा।
Dakhal News
25 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|