Dakhal News
21 January 2025कोई भी डकैत मध्य प्रदेश में नहीं रह सकता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मौलाना मदनी और नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है वीडी शर्मा ने कहा की मौलाना भूल गए है की वह भारत में रहते हैं किसी अरब देश में नहीं रहते है यह देश देशभक्तों का है अपराधियों का नहीं लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है कोई भी अपराधी किसी भी नेता का करीबी हो उसे शिवराज सरकार में सजा जरूर मिलेगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कई नेताओं के बयानों को लेकरअपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मौलाना मदनी के बयान पर कहा की मौलाना यह भूल गए हैं कि वह भारत में रहते हैं न की किसी अरब देश में इस वजह से वह ऐसे बयान दें रहे हैं जिन लोगों का मौलाना मदनी जिक्र कर रहे हैं उन्होंने भारत को लूटा है भारत की संस्कृति और जमीन पर हमला किया है यह देश अत्याचारियों और हमलावरों का नहीं हो सकता है आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों 24 घंटे भारत और मातृभूमि की सेवा और विकास के लिए काम करते हैं इसलिए देश इन जैसे देशभक्तों का है ना कि विदेशी हमलावरों का है बीजेपी अध्यक्ष ने जंबूरी पर भीम आर्मी के प्रदर्शन पर बोला की कोई सामाजिक और कोई राजनैतिक संगठन है कोई भी इस प्रकार के काम करने वाले संगठन बनकर तैयार हो जाते है लोकतंत्र है, सबको अधिकार है वह अपने प्रदर्शन करें अपनी बात रखें लेकिन शालीनता के साथ रखें लोगों को हर मुद्दे पर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है वीडी शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर बोला की ऐसे लोगों के आरोपों का जवाब देना प्रदेश की जनता भली भांति जानती है नेता प्रतिपक्ष बताएं कि 15 महीनों की सरकार में आपने क्या किया भाजपा वह सरकार नेतृत्व है जो बदले की कार्यवाही नहीं करती है अगर कोई गुंडा या अपराधी हैं तो वह फिर गोविंद सिंह के नजदीक हो, कमलनाथ के नजदीक हो या किसी और के नजदीक हो इस सरकार में नहीं बच सकते हैं भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश को डकैत मुक्त कर दिया है और गोविंद सिंह के संरक्षण वाले डकैत इस मध्यप्रदेश में नहीं रह सकते इस दिशा में उनके आरोप और प्रत्यारोप झूठ का पुलिंदा हैं वह दिनभर झूठ बोलते हैं।
Dakhal News
11 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|