Dakhal News
21 January 2025पैदल ही मिलने पहुंचे सीएम शिवराज से
डिंडौरी में सैकड़ो ग्रामीण अपने बच्चों को साथ लेकर सीएम शिवराज से मिलने पैदल ही निकल पड़े हैं ग्रामीणों का आरोप है की उनके गांव में स्वीकृत सीएम राइज़ स्कूल का अधिकारियों की मनमानी की वजह दूसरे गांव में निर्माण किया जा रहा है उन्होंने इसकी शिकायत सभी अधिकारियों और जिला कलेक्टर से की लेकिन समस्या का कोई निराकरण न होने के कारण वह सीएम के सामने अपनी मांग रखेंगे प्रशासन की लापरवाही की खबरें अक्सर आती रहती है, जिससे आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ऐसा ही मामला है समनापुर के खुड़िया गाँव से सामने आया है जहां के ग्रामीणों ने जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि पहले उनके गाँव के लिए भोपाल से सीएम राइज स्कूल की स्वीकृति मिली थी जिससे सभी लोग उत्साहित थे,ग्रामीणों को लगा की उनके बच्चों के लिए अच्छा स्कूल बन जयेगा जिससे गांव के बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के कारण स्कूल को दूसरी जगह बनाया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से भी लेकिन उनकी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ अब ग्रामीण और छात्र-छात्राएं इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने के पैदल ही भोपाल के लिए निकल गए है वह सीएम के सामने अपने गाँव में सीएम राइज स्कूल खोलने की मांग करेंगे वहीँ इस मामले में जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला का कहना है की विकासखंड समनापुर के लिए सीएम राइज स्कूल खोला जाना था जिसके लिए पहले खुड़िया गांव का चयन किया गया था पर स्कूल के लिए आवश्यक शासकीय भूमि नहीं मिलने पर विकासखंड समनापुर के ही गांव मानपुर में स्कूल खोलने की स्वीकृति दे दी गई है जिसमे जल्द ही स्कूल का काम शुरू हो जाएगा।
Dakhal News
28 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|