बिना इंतजाम किये रेल्वे ने किया सड़क बंद

प्रशासनिक लापरवाही को भुगत रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी ,कटनी के बड़वारा ईलाके में रहने वाले तकरीबन 9 गांव के आदिवासी सरकारी नियम कायदों का शिकार हो रहे हैं मुख्य मार्ग  तक पहुंचने वाली सड़क पर रेल्वे लाईन का काम शुरू कर दिया गया है  जिसको लेकर ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है रास्ता बंद होने के चलते नाराज ग्रामीणों ने जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है बड़वारा विकास खण्ड के ठुठिया सलैया गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया है दरअसल ठुठिया से सलैया मुख्य मार्ग  तक पहुंचने वाली सड़क पर रेल्वे लाईन का काम शुरू कर दिया गया है जिससे मुख्य मार्ग तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है अब ग्रामीणों को सलैया मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 2 किलो मीटर की जगह 10 किलो मीटर का रास्ता तय कतना पड़ता है स्थानीय लोगों के मुताबिक ठुठिया के अलावा अमराडांड़, कोडो, कछारी, झांपी, कारीबराह और धीरपुर गांव का भी रास्ता बंद हो जाने के कारण प्रभावित हुए हैं कायदे से रेलवे को सड़क बंद करने के पहले या तो वहां रेल्वे फ़ाटक का इंतजाम करना चाहिए था या फ़िर पुलिया का निर्माण करना था ताकि ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा का सामना ना करना पड़े बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर है लोगों के मुताबिक अब यह इलाका मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो गया है ना तो इस इलाके में एंबुलेंस आ पाती है और ना हीं आपात सुविधाएं पहुंच सकती हैं ग्रामीणों का कहना है कि हालात इतने बदतर हैं कि लोग बीमार होने के बाद अस्पताल तक पहुंचने के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन प्रशासन से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है लोगों का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से लेकर रेलवे के महाप्रबंधक तक अपनी परेशानी सुनाई है लेकिन आज तक उन्हें किसी प्रकार की मदद हासिल नहीं हुई है हालात ऐसे बदतर हैं कि लोगों से लेकर स्कूली बच्चे रोज जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाईन पार करते हैं जिसके चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है वहीं स्थानीय लोगों ने तय कर लिया है कि अगर जल्द हीं उन्हें राहत नहीं पहुंचाई गई या फिर वैकल्पिक मार्ग नहीं दिया गया तो  ये लोग रेल की पटरियों पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे वहीं बड़वारा कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की समस्या का निदान कराने के लिए संबंधित डीआरएम को पत्र लिखने की बात कही है  बड़वारा तहसीलदार भी वैकल्पिक रास्ता निकालने की बात कह रहे हैं। 

 

Dakhal News 6 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.