
Dakhal News

मैनेजर के साथ बदमाशों का विवाद
कटनी में क्रेशर प्लांट मैनेजर के साथ कुछ लोगों ने मार पीट की आरोपियों ने मैनेजर पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया मामला अवैध उत्खनन से जुड़ा बताय जा रहा है जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया फ़िलहाल कुछ लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
माईस ग्राम बिचपुरा में मशीन लगाई गयी थीजिस पर वहा मौजूद कर्मचारी भोला तिवारी ने मशीन लगाने से मना किया जिसपर केपी अवस्थी ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कर्मचारी से प्लांट के मालिक और मैनेजर को बुलाने की बात कही जिसके बाद कर्मचारी भोला तिवारी ने मैनेजर मनेंद्र कुमार तिवारी को इसकी जानकारी दी और प्लांट पर पहुंचे लोगों ने मारपीट कर मैनेजर का घायल कर दिया जानकारी के अनुसार घटना के दौरान मारपीट करने वाले लोग चार गाड़ियों में आए और जिनमें से एक गाड़ी में मैनेजर मनेंद्र कुमार तिवारी कों रामप्रसाद तोमर , केपी अवस्थी , तिलक ग्रोवर , रामजी ग्रोवर पकड़ कर क्रेशर ददरा टोला बिचपुरा ले गये और वहाँ पर लात घूंसों से मारपीट की मारपीट के दौरान मैनेजर को कई जगह चोटें आई है घायल मैनेजर का जिला चिकित्सालय इलाज जारी है पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
रिपोर्ट:सुमित पांडेय
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |