
Dakhal News

संजय मेहता के नाटक हसीना मान जाएगी से आगाज,रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट का आयोजन
संजय मेहता की अदाकारी और निर्देशन ने समां बांधा,रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट के चार दिवसीय क्षेत्रीय बोली नाट्य समारोह का आरम्भ अदाकार और निर्देशक संजय मेहता के नाटक हसीना मान जाएगी से हुआ समारोह का उद्घाटन दखल न्यूज़ के मुख्य सम्पादक अनुराग उपाध्याय ने किया रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप सभागार में रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट के चार दिवसीय क्षेत्रीय बोली नाट्य समारोह का आगाज हुआ समारोह का आरम्भ दखल न्यूज़ के मुख्य संपादक अनुराग उपाध्याय ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजवल्लित कर किया इस मौके पर उर्दू अखबार नया नजरिया के संपादक डॉ नजर महमूद और वरिष्ठ पत्रकार खान आशु भी मौजूद रहे अपने आप में अनोखे इस चार दिवसीय क्षेत्रीय बोली नाट्य समारोह की खूबी नाटकों में इस्तेमाल की जाने वाली बोली है जो नाटक की पृष्ठभूमि से दर्शक को एक झटके में जोड़ देती है नाटकों में बोली का जादू समाज के हर वर्ग की आवाज और नजरिये को बहुत आसानी से दर्शक तक पहुंचा देता है समारोह के आयोजक भी इसे लेकर उत्साहित नजर आये समारोह में अतिथियों के स्वागत के बाद संजय मेहता निर्देशित नाटक हसीना मान जाएगी का मंजन किया गया इस नाटक में अदाकारों की अदाकारी और स्थानीय बोली के असर ने उस कालखंड को सजीव कर दिया नाइ बब्बन शमीम सरगम अली सब ने मंच लूट लिया नाटक के निर्देशक संजय मेहता के निर्देशन और अदाकारी ने एक बार फिर दर्शकों को बंधे रखा वैसे भी भोपाल को रंगमंच की नर्सरी कहा जाता है इस समारोह में अलग अलग लेखकों और विभिन्न कलाकारों की मौजूदगी निश्चित रूप से रंगमंच को नई ऊर्जा देने वाला है रंग मोहल्ला का ये समारोह भारत सरकार की सांस्कृतिक समारोह एवं प्रस्तुति योजना के तहत किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |