
Dakhal News

कबाड़ी मृतक के परिवार के पास नहीं थे पैसे,मृतक का खुद के खर्चे से कराया अंतिम संस्कार
छतरपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है कबाड़ बीनने वाले एक युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई और परिवार के पास गरीबी के चलते अंतिम संस्कार के लिये धनराशि नही थी थाना प्रभारी को सूचना लगते ही वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने सारी व्यवस्था अपने खर्चे पर की आमतौर पर पुलिस को सख्त और अमानवीय दिखाया जाता है लेकिन छतरपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है दरअसल मातगुंवा मे कबाड़ बीनने वाले एक युवक माईकल की बीमारी के चलते मौत हो गई मृतक कबाड़ी के परिवार के पास अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं थे परेशान परिवार की खबर मातगुंवा थाना के प्रभारी सिद्वार्थ शर्मा को लगी तो उन्होने मानवता दिखाते हुये मृतक परिवार का अपनी धनराशि से अंतिम संस्कार कराया मृतक युवक का विधि विधान से श्मशान घाट मे उसके परिवार की उपस्थिति मे अंतिम संस्कार करवाया गया पुलिस की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |