Dakhal News
21 January 2025प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग समेत पांच टनल का उद्घाटन किया। इसके बनने से 30 मिनट का सफर 5 मिनट में पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली में जाम से राहत मिलेगी। वहीं टनल उद्घाटन से पहले एक अजीब वाकया हुआ।उद्घाटन से पहले पीएम मोदी इसी टनल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। टनल से आते वक्त वे कुछ मिनट पैदल भी चले। इस दौरान उन्होंने टनल में पड़ी प्लास्टिक की एक बोतल देखी तो खुद ही उसे उठाया और डस्टबीन में डाला।'आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का बहुत सुंदर उपहार मिला है।' हालांकि, उन्होंने तंजभरे लहजे में कहा कि 'ऐसे काम करो तो जुडिशरी का दरवाजा खटखटाने वाले भी कम नहीं हैं।' पीएम ने कहा कि 'दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था। तबसे भारत बदल गया, भारत का सामर्थ्य बदल गया, जरूरतें कई गुणा बढ़ गईं, लेकिन प्रगति मैदान की ज्यादा प्रगति नहीं हुई।'
Dakhal News
19 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|