Dakhal News
21 January 2025रविवार को पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-723 से टकराया पक्षी |विमान ने रविवार दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर टेक ऑफ किया था। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था।पक्षी टकराने से फ्लाइट का इंजन में आग लग गई , यात्री बोला- पटना से उड़ान भरते ही आग लगी थी, आग लगने से इंजन से धुआं निकलने लगा।22 मिनट तक 185 यात्री हवा में अटके रहे उसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। फिलहाल यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है। DGCA के मुताबित पक्षी के टकराने से इंजन में लगी थी आग! ये हादसा सवालो के घेरे मे! लेकिन 18 नंबर सीट पर बैठी एक युवती शिब्बु सुमन ने दैनिक भास्कर से कहा कि टेक ऑफ के वक्त की इंजन से अजीब सी आवाज आ रही थी वह आवाज बहुत तेज़ थी !एक महिला यात्री ने बताया कि टेक ऑफ के बाद ही समझ में आ गया, कुछ तो गड़बड़ है। फ्लाइट में बहुत आवाज आ रही थी। प्लेन कभी राइट-कभी लेफ्ट हो रही थी। थोड़ी देर के लिए बहुत डर गई थी।
Dakhal News
19 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|