
Dakhal News

शिवराज, सिंधिया , नरेन्द्र सिंह और वीडी रहे साथ
भाजपा से मेयर पद की प्रत्याशी सुमन शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे
ग्वालियर से भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा शुक्रवार को नामाकंन दाखिल किया इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा मौजूद रहे ऐसा कर के भाजपा नेतृत्व दिखाना चाहता था कि सुमन शर्मा मजबूत प्रत्याशी हैं और पूरी पार्टी उनके साथ है ग्वालियर में भाजपा ने बड़ी मशक्कत और माथापच्ची के बाद पूर्व महापौर व विधायक डॉ. धर्मवीर की बहू और महिला मोर्चा की नेता सुमन शर्मा को महापौर के लिए प्रत्याशी घोषित किया है क्योंकि ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी के लिए सिंधिया और नरेन्द्र सिंह अपने-अपने चहेतों की दावेदारी कर रहे थे सुमन शर्मा का नाम प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने संगठन की तरफ से रखा था आखिर में दो बड़े नेताओं की लड़ाई में संगठन के नाम पर मोहर लगाकर सुमन का नाम महापौर प्रत्याशी के लिए घोषित किया गया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |