
Dakhal News

अजय देवगन, अक्षय, शाहरुख का पुतला फूंका
फिल्म स्टारों के गुटखा विज्ञापन करने का विरोध
भोपाल में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर फिल्म स्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के खिलाफ जमकर विरोध किया गया लोगों ने कैंसर पीड़ितों के साथ मिलकर पिपलानी इलाके में तीनों फिल्मी सितारों के पोस्टर पर बने चेहरों पर कालिख पोती इतना ही नहीं तीनों का पुतला भी फूंका गया इन स्टारों के तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन करने से लोग काफी आक्रोशित हैं भोपाल मे तीनो गुटखा बेचने वाले अभिनेताओं के पोस्टर पर कालिख पोती गई है जगह जगह होर्डिंग्स पर नगर निगम की बसों और प्रशासन के बस स्टॉप पर तम्बाखू उत्पाद बेचते अभिनेता शाहरुख़ खान ,अजय देवगन और अक्षय कुमार नजर आ रह हैं इस मामले पर जब सरकार नहीं चेती तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि देश में करीब 72% आबादी युवा है मध्यप्रदेश में बीते दो साल में करीब 69 हजार लोगों की ओरल कैंसर से मौत हो चुकी है करीब सवा दो लाख लोग ओरल कैंसर का इलाज करा रहे हैं ओरल कैंसर मुख्यत: सुपाड़ी और गुटखा खाने से होता है जब अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान जैसे जिम्मेदार स्टार गुटखा जैसी खतरनाक चीजों का विज्ञापन करते हैं युवा उनको फॉलो करते है यह स्टार जो भी करते हैं, युवा भी वैसा बनने का प्रयास करते हैं इनके कारण ही लोगों के गुटखा का चलन बढ़ गया है अभी विज्ञापन के होर्डिंग पर कालिख पोती है अगर सामने से मिलेंगे, तो मुंह पर कालिख पोती जाएगी प्रशांत ने बताया कि तम्बाकू में ऐसे पदार्थ होते हैं, जिनकी वजह से कैंसर जैसी भयावह एवं जानलेवा बीमारी होती है इस प्रदर्शन के दौरान हिंदी सिनेमा जगत की उन प्रसिद्ध हस्तियों का भी विरोध किया गया जिन लोगों को इस देश की जनता अपना आदर्श अपना हीरो मानती है वही लोग मात्र व्यवसायिक लाभ के लिए इस जानलेवा उत्पाद के उपयोग के बारे में भ्रामक प्रचार-प्रसार का भाग बनते है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |