
Dakhal News

शाजापुर। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने ससुराल ग्राम पोचानेर स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। घटना का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक जांच जारी रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार सुबह भेजा जाएगा। अभी तक किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट सामने नहीं आया है।
जानकारी अनुसार शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की 22 वर्षीय बहू सविता परमार ने मंगलवार शाम करीब सात बजे फांसी लगा ली। जब उसे फंदे से उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि घटना के समय मंत्री परमार भोपाल में थे, घटना की जानकारी लगने वह भी ग्राम पोचानेर पहुंचे। जबकि बेटा देवराज पास के ही गांव मोहम्मदखेड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर पे मंत्री परमार की पत्नी और अन्य परिजन थे। मंत्री का परिवार इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहा है। पुलिस भी फिलहाल चुप ही है। अवंतिपुर बड़ोदिया थाना टीआई प्रदीप बाल्टर और तिलावद चौकी एसआई इनिम टोप्पो ने बताया कि ग्राम पोचानेर निवासी सविता पत्नी देवराज परमार उम्र करीब 22 साल का शव उसके घर में मिला है। अवंतीपुर बड़ोदिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरूआती जांच में प्रतीत होता है कि फांसी लगने से मृत्यु हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम व पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है। बुधवार को पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौपेंगी। घटना के बाद से कालापीपल क्षेत्र के पोंचानेर गांव में सन्नाटा है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
सविता की शादी तीन साल पहले इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज के साथ हुई थी। सविता का मायका शाजापुर जिले के ही ग्राम हड़लायकलां गांव में है। यहां से एक दिन पहले ही सविता पोचानेर ससुराल आई थी और मंगलवार को ये कदम उठा लिया। घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण कोई भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा है। घटना की जानकारी लगने पर मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गए थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |