Patrakar Priyanshi Chaturvedi
फिल्म 'फर्स्ट सेकंड चांस' का पोस्टर बुधवार को रिलीज हुआ है, जिसमें अदाकारा रेणुका शहाणे को प्रमुखता के साथ दिखाया गया है। रेणुका लंबे समय के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। पोस्टर में रेणुका शहाणे के साथ अनंत महादेवन भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को लीक से कुछ हट कर बनाने की कोशिश की गई है।
पोस्टर देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि 'फर्स्ट सेकंड चांस' रेणुका और अनंत महादेवन के बचपन और जवानी के दिनों पर आधारित स्टोरी हो सकती है। क्योंकि इसमें यंग स्टार्स को दिखाने के लिए जहां ब्लैक व्हाइट बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया गया है, तो वहीं, ओल्ड ऐज ग्रुप के लिए कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर इन कलाकारों के अलावा बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुकी देवोलीन भट्टाचार्जी और उनके साथ साहिल उप्पल और निखिल संघ भी नजर दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में इस फिल्म को लेकर रेणुका शहाणे ने ने बताया कि ''फर्स्ट सेकेंड चांस'' करने के लिए वे इसलिए सहमत हुई क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी यूनीक लगी। उन्होंने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर और पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मैं लक्ष्मी की ऊर्जा, उत्साह और उनके रचनात्मकता के लिए उनकी तारीफ करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा महिलाओं के साथ काम करने की इच्छुक रही हैं।
फिल्म ''फर्स्ट सेकेंड चांस'' की निर्माता और निर्देशक लक्ष्मी आर अय्यर हैं, जबकि फिल्म स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। वहीं, फिल्म के गानों में आनंद भास्कर ने अपनी आवाज दी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |