
Dakhal News

भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से निर्देशित किया कि विभिन्न संकायों की लंबित परीक्षा को शीघ्र कराए जाने के लिए समय-सारणी निर्धारित कर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करे। उन्होंने कहा कि लंबित परीक्षा परिणाम को जारी करें।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने यह निर्देश गुरुवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर की समीक्षा करते हुए दिये। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े उपस्थित थे। कुलपति, रजिस्ट्रार एवं मेडिकल यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों वर्चुअली उपस्थित रहे।मंत्री सारंग ने आगामी शैक्षणिक सत्रों में सभी परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के कार्यवाही अकादमिक कैलेंडर जारी करते हुए निर्धारित समय-सीमा में सम्पूर्ण कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर अधिकारी को अधिक्रत कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। सारंग ने निर्देश दिए कि यूनिवर्सिटी में आई॰टी॰ सेल बनायी जाए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की केपेसीटी बिल्डिंग तैयार की जाए। साथ ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही जल्द हो, जिससे यूनिवर्सिटी अंतर्गत विभिन्न कार्यों का संपादन प्रभावशीलता के साथ समय-सीमा किया जा सके।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |