अवैध निमार्ण तोड़ने पर नगर निगम गैंग पर पथराव
ujjain,Stone pelting,municipal gang, breaking illegal construction

उज्जैन।आगर मार्ग स्थित नगर निगम के प्रशासनिक भवन के पिछे नजरअली मिल परिसर की भूमि पर हुए अवैध निर्माण को हटाने के लिए जब नगर निगम की गैंग पहुंची तो लोगों ने गैंग पर पथराव कर दिया। मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने स्थिति काबू में ली। इधर पथराव में निगम अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए।

निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन के अनुसार सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस के साथ निगम की गैंग ने नजर अली मिल परिसर से अवैध निर्माण हटाना चाहा। यहां रह रहे गुड्डू मेवाड़ा का परिवार अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहा था। निगम अधिकारियों ने जब निगम की भूमि होने तथा स्मार्ट सिटी अन्तर्गत विकास कार्यो के लिए जमीन चाहिए,बोला तो उन पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस बल बुलाया गया और सख्ती के बाद निर्माण तोड़ा जा सका। पूरे समय तीन थानों का बल मौके पर तैनात रहा।

Dakhal News 19 July 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.