चैकपोस्ट से अनुपस्थित रहे दो कोटवार निलंबित, 2 पटवारियों को नोटिस
seoni,Two kotwars , absent from, check post, suspended, notice ,2 patwaris
सिवनी। जिले के कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग द्वारा गत दिवस औचक निरीक्षण के दौरान चैकपोस्ट पर अनुपस्थित पाये गये 02 कोटवारों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं 02 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस सोमवार को जारी किया गया है। 
 
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की सीमा में प्रवेश मार्गों में चेकपोस्ट स्थापित कर आने जाने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं अन्य कार्यवाही के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति गई है। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विगत दिवस किए गए सीलादेही चेकपोस्ट के औचक निरीक्षण में पदस्थ कोटवार ग्राम लोनिया रामगोपाल एवं ग्राम पलारी के कोटवार मनोज मेश्राम को अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह पटवारी शीतल रांहगडाले एवं श्रृद्धा उईके को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने तथा उत्तर संतोषजनक न होने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।  
Dakhal News 14 June 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.