महिला सम्मान के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहभागी बने समाज : शिवराज
umaria, Society participates, campaign being run , honor of women, Shivraj
उमरिया। बेटियों और महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महिला सम्मान अभियान का संचालन समाज के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसमें आम जनता सहयोगी बने। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियो और महिलाओं की सुरक्षा के लिए धर्म स्वातंत्र विधेयक 2020 पारित किया गया है। प्रदेश की जनता हमारी भगवान है। उनके लिए मैं फूल सा कोमल तथा गुण्डों, बदमाशों के लिए वज्र सा कठोर हूं। प्रदेश में माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
 
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों एवं गरीबों को उनका हक तथा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्णय लिया है, ताकि प्रदेश तेजी से तरक्की कर सके। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, सांसद रीती पाठक, विधायक जय सिंह मरावी, शरद कुमार कोल, मनीषा सिंह, पूर्व विधायक बली सिंह, जयराम सिंह मार्को, कमल प्रताप सिंह, शहडोल कमिश्नर नरेश पाल, एडीजी जी जनार्दन, कलेक्टर सतेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी सहित एव अन्य जनप्रतिनिधि, गणामान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जन समूह को मध्यप्रदेश के विकास में सहभागी बनने की शपथ दिलाते हुए नशा मुक्त एवं महिला सम्मान दिलाने के लिए राज्य सरकार के साथ सहभागी बनने का आह्वान कयिा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार गठित हुई थी, उस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाएं की गई। अब प्रदेश सरकार प्रदेश के हर गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई तथा दवाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को वर्ष में 6 हजार रुपये की सम्मान निधि तथा राज्य सरकार द्वारा चार हजार रुपये की सम्मान निधि कुल 10 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जा रही है। आयुष्मान योजना के तहत हर व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था, वर्ष 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास, हर घर में नल जल योजना से पानी उपलब्ध करानें का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद रीती पाठक एवं विधायक शरद कुमार कोल ने स्वागत भाषण तथा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी बात रखी।
 
मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को किया लाभान्वित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वनाधिकार पट्टा, आयुष्मान कार्ड, पात्रताधारी पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, भू अधिकार स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज योजना, किसान उत्पादन समूह, मनरेगा योजना के अंतर्गत कपिलधारा योजना के 9324 हितग्राहियों को 14 करोड़ 66 लाख रुपये के हितलाभ का वितरण किया।


Dakhal News 16 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.