केंद्रीय मंत्री पटेल ने जल संसाधन मंश्री सिलावट को लिखा जलाशय निर्माण के संबंध में पत्र
damoh, Union Minister Patel, Water Resources, Minister Silavat
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दमोह जिले के जलाशयों और स्टाप डेमों के निर्माण की बात कही है।
 
केन्द्रीय मंत्री पटेल ने गुरुवार को लिखे अपने पत्र बताया है कि दमोह में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की गत 03 जनवरी को आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन द्वारा बताया  गया है कि पारना जलाशय योजना के निर्माण कार्य के लिए 20 जुलाई 2017 एवं 06 जुलाई 2019 को निविदायें आमंत्रित की गई थी, जो कि निविदा समिति के निर्णय अनुसार निरस्त की जा चुकी है। पुन: 1651 लाख रुपये की निविदा आमंत्रित किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल को प्रेषित किया जा चुका है, जिस पर कार्यवाही अभी अपेक्षित है।
 
इसी प्रकार जबेरा विकासखंड अंतर्गत भजिया जलाशय लघु सिंचाई योजना निर्मित है जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2000 में पूर्ण हुआ था, इसकी नहरों व बांध के सुधार हेतु 180.84 लाख रुपये का प्रस्ताव आरआरआर मद अंतर्गत बनाकर प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग भोपाल की ओर भेजा जा चुका है, जिसकी भी स्वीकृति अभी तक अपेक्षित है। वहीं, सुनार नदी पर चकैरीघाट स्टाप डैम का निर्माण कार्य 67 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गयी है, जो 24 दिसम्बर 2020 को खोली जानी थी, परंतु अभी तक वरिष्ठ कार्यालय द्वारा निविदा नहीं खोली गयी। केन्द्रीय मंत्री पटेल ने जल संसाधन मंत्री सिलावट से अपने स्तर पर आदेश शीघ्र प्रदान किए जाने अनुरोध किया है।
 
Dakhal News 14 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.