राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की "बधाई दो" अगले साल जनवरी में होगी शुरू
mumbai, Rajkumar Rao ,Bhumi Pednekar,Congratulations" , January next year

अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जल्द ही ल्म 'बधाई दो' में एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अभिनेता राजकुमार राव के साथ दिखाई दे रही हैं। भूमि ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा -'हे राजकुमार राव, समय कह रहा है 'बधाई दो,' मिलते हैं सेट पर जनवरी 2021 में!'

वहीं राजकुमार राव ने भी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। राजकुमार ने लिखा -'तो तारिख पक्की?हाथ मिलाओ भूमि पेडनेकर,2021 बधाइयों के साथ। बधाई दो।'

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'बधाई दो' साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म  'बधाई हो' की अगली कड़ी है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे,जबकि भूमि फिल्म में एक पीटी टीचर के किरदार में नजर आयेंगी। यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी,जिसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में जहां किरदार ‘बधाई हो’ से अलग होंगे,वहीं यह फिल्म बधाई हो से ज्यादा कॉमेडी समेटे होगी । हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म 'बधाई दो' जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित हैं।

Dakhal News 18 October 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.