एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा बांधवगढ़ नेशनल पार्क
sehdol. Bandhavgarh National Park ,will be open , tourists, October 1
शहडोल। शहडोल कमिश्नर नरेश पाल की अध्यक्षता में हुई बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में आगामी एक अक्टूबर से बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में नाइट सफारी, टाइगर सफारी प्रारंभ करने तथा स्थानीय ग्रामीणों को वनोपज और पर्यटन पर आधारित रोजगार मुहैया कराने के प्रस्तावों का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, वन सरंक्षक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार, उप संचालक सिद्वार्थ गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टूबर से बाधंवगढ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क पर्यटकों के लिये खोला जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को कोरोना से बचावं के उपायों का पालन सुनिश्चित किया जाएं तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे किसी भी पर्यटक को बैगर मास्क एवं सेनेटाईजिंग के बैगर प्रवेश नहीं दिया जाए। 
 
उन्होंने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 15 से 30 जून तक पर्यटन वापस प्रारंभ किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से पर्यटन प्रारंभ होने पर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। पर्यटकों को मास्क लगाने के लिये बाध्य किया जाएगा, सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाएगा तथा कोरोना से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। 
 
क्षेत्र संचालक ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टाइगर सफारी पनपथा जोन में एमपी थियेटर एवं नाइट सफारी प्रारंभ किये जा रहे हैं, वहीं जोहिला क्षेत्र में वाटर फॉल का विकास करने तथा आदिवासी कल्चर पर म्यूजियम तैयार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 


Dakhal News 25 September 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.