इंदौर। इंदौर में पुलिस अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीते दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने मानव तस्करी समेत 56 से अधिक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सात माह से फरार चल रहे डेढ़ लाख से अधिक के इनामी जीतू सोनी को गिरफ्तार किया था। अब क्राइम ब्रांच की टीम ने 20-20 हजार के इनामी कुख्यात भू-माफिया सतबीर छाबड़ा और संदीप रमानी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों छह महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में डेरा डाले हुए थी। सतबीर भू-माफिया बॉबी छाबड़ा का भाई है, जो फरवरी में गिरफ्तार हो चुका है। सतबीर के घर से दबिश में टीम को करीबन 10 संस्थाओं के रिकॉर्ड मिले थे। पुलिस तब से इसकी तलाश कर रही थी।