फिल्मों से दूर, पढ़ाई और बिजनेस पर फोकस
Ahemdabaad, films, focus on , studies and business, navya naveli nanda

अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने फिल्मों से दूरी बनाकर अपनी पढ़ाई और बिजनेस करियर को प्राथमिकता दी है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनका रास्ता फिल्म इंडस्ट्री नहीं, बल्कि शिक्षा और प्रोफेशनल ग्रोथ की दिशा में होगा। विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नव्या ने भारत लौटकर IIM अहमदाबाद में MBA करने का फैसला किया, जहां वह अपने करियर की नींव मजबूत कर रही हैं।

नव्या ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी IIM अहमदाबाद की कैंपस लाइफ की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह क्लासमेट्स के साथ मस्ती करती, लेक्चर देती और कैंटीन में दोस्तों के साथ खाना खाती नजर आईं। फैंस ने भी उनकी खुशहाल और एनर्जेटिक लाइफ पर पॉजिटिव रिएक्शन दिया, कुछ ने लिखा कि कॉलेज की दोस्ती सबसे खास होती है और नव्या वहां घर जैसा महसूस कर रही हैं।

फिल्मों की बजाय नव्या नवेली नंदा ने बिजनेस और कॉर्पोरेट करियर बनाने का निर्णय लिया है। वह IIM अहमदाबाद के दो साल के ब्लेंडेड पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम में ऑन-कैंपस और ऑनलाइन पढ़ाई दोनों कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह प्रोफेशनल ग्रोथ और नेटवर्किंग पर भी ध्यान दे रही हैं, ताकि भविष्य में बिजनेस वर्ल्ड में अपने कदम मजबूती से रख सकें।

Priyanshi Chaturvedi 16 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.