Patrakar Priyanshi Chaturvedi
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणामों से पहले चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग वोट चोरी को बढ़ावा देकर लोकतंत्र में जनता का भरोसा कम कर रहा है। X पर लिखे अपने पोस्ट में राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा नागरिकों को गुमराह करना लोकतंत्र में भरोसे की कमी का कारण बन रहा है और ‘वोट चोरी’ एक राष्ट्र-विरोधी काम है।
बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को गंभीर मानते हुए पलटवार किया। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह ध्यान भटकाने और आयोग को बलि का बकरा बनाने की कोशिश है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि विपक्ष बीएमसी और अन्य नगर निकायों में हार का सामना कर रहा है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल वही कर रहे हैं जो हमेशा करते हैं—तोड़-मरोड़ कर पेश करना और गलत जानकारी देना।
गुरुवार को ‘स्याही विवाद’ सामने आया, जब दावा किया गया कि वोटिंग के बाद मतदाताओं की उंगली पर लगाई गई अमिट स्याही आसानी से मिट रही थी। कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं ने कहा कि कई बूथों पर स्याही की जगह मार्कर का इस्तेमाल हो रहा था, जिससे धांधली की संभावना बन रही थी। राज्य चुनाव आयोग ने वायरल वीडियो के दावों की जांच का आदेश दिया है और यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि मामले में वास्तविकता क्या है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |