भक्तिमय प्रस्तुतियों के साथ हुआ भोजपुर महोत्सव का समापन
raisen,  Bhojpur Festival ,concludes with devotional presentations
रायसेन।  विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय भोजपुर महोत्सव का शनिवार की रात भक्तिमय प्रस्तुतियों का साथ समापन हुआ। दूसरे दिन भजन संध्या में कलाकारों द्वारा शिव भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक् कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री एवं विधि तथा विधायी कार्य विभाग मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए तथा उन्होंने कलाकारों को सम्मानित भी किया।

भोजपुर समहोत्सव की दूसरी संध्या की शुरुआत शनिवार को देर शाम सात बजे हुई। कार्यक्रम की पहली कड़ी में मुम्बई की रमिन्दर खुराना द्वारा ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में भोपाल की विभा शर्मा तथा उनके दल द्वारा शंकर भोले नाथ भज मन..... सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात जबलपुर की संजो बघेल द्वारा शिव भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई। देर रात तक चले शिव भक्ति पर आधारित इन कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसी के साथ भोजपुर महोत्सव का समापन हुआ।
Dakhal News 23 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.