ED के शिकंजे में फंसे शिखर धवन
mumbai, Shikhar Dhawan ,clutches of ED

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ईडी के शिकंजे में आ गए हैं.....अवैध सट्टेबाजी एप 13 Bet और  1xBet  से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने धवन से करीब  आठ घंटे तक पूछताछ की ..... सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे धवन से शाम 7 बजे  तक पूछ ताछ चली.....बताया  जा रहा है कि धवन ने इन बेटिंग एप्स के प्रमोशन और विज्ञापनों के जरिए जुड़ाव रखा था.....ED  यह समझने की कोशिश कर रही है..... कि इन प्लेटफार्म से उनकी डीलिंग कितनी गहरी रही है..... बता दें  इस मामले में ईडी पहले ही सुरेश रैना, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों से पूछताछ कर चुकी है.....आप को बता दे की .....ऑनलाइन बेटिंग का यह नेटवर्क करीब 100 अरब डॉलर का है..... और भारत में इसके 22 करोड़ यूजर हैं.....कंपनी का हेडक्वार्टर साइप्रस में है....जो कई बड़े इवेंट को भी स्पॉन्सर कर चुकी है.....लेकिन फाइनेंशियल गड़बड़ियों के चलते इसे ब्रिटेन, अमेरिका और रूस जैसे देशों से बैन कर दिया गया है..... 

Dakhal News 6 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.