
Dakhal News

मंदसौर। जगपसिद्ध भूत भावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर शुक्रवार 21 फरवरी को महाशिवरात्री पर्व के उपलक्ष्य में अभूतपूर्व आयोजनकिये जावेंगे।प्रातःकाल आरती मण्डल के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महारूद्राभिषेक आयोजित होगा, इस दिन सुबह 4 बजे गर्भगृह के पट खुलेंगें तथा प्रातः 6 बजेविशेष पूजन अभिषेक किया जावेगा। रात्रि में 4 पहर के 4 महारूद्राभिषेक, 4 आरती होगी।
भगवान श्री पशुपतिनाथ प्रातः काल आरती मण्डल के अध्यक्ष पं.दिलीप शर्मा, प्रवक्ता उमेश परमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, इस वर्ष महाशिवरात्री पर्व पर भगवानश्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टमुखी प्रतिमा का पहला अभिषेक मण्डल की ओर से प्रातः 06 बजे किया जाएगा शिवरात्रि पर्व पर भूतभावन भगवान की रात्रिकालीन पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता हैं, उन्होने बताया कि, इसी क्रम में आरती मण्डल की ओर से रात के चारो पहर में चार अभिषेक तथा चार विशेष आरती के आयोजन होगें रातभरमंदिर में भजन-कीर्तन चलेगें शिवरात्रि पर ग्रामीण क्षेत्रों से कई भजन मण्डलियां यहां आती हैं इसके अलावा नगर के कई शिवभक्त रात्रिकालीन पूजा-अर्चना में शामिल होते हैं, रातभर शिवभक्ति का अनूठा संगम यहा दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि, प्रातःकाल आरती मण्डल युवा टीम द्वारा भक्तजनों को सुबह से ही साबुदाने एवं मिष्ठानों से युक्तखीर 11 क्विंटल का भोग लगाकर वहीं पर वितरित किया जावेगा।
रात भर होगा विशेष श्रृंगार
भगवान आशुतोष की रात्रिकालीन आराधना के संदर्भ में प्रतिमाह का विशेष श्रृंगार किया जावेगा, चारों अभिषेक व आरती के समय प्रतिमा का श्रृंगार बदला जावेगा, हर बारआकर्षक नैयनाभीराम श्रृंगार किया जावेगा व 4 आरती भी की जावेगी और धर्मालुजनों को प्रसाद वितरित किया जावेगा। उन्होंने धर्मालुजनो से अधिक-से-अधिक संख्या मेंमंदिर पहुंचकर प्रातः व रात्रि में विशेष धर्मलाभ लेने की अपील की है।
अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन शुरू
सर्किट हाउस के समीप पशुपतिनाथ मंदिर द्वार के यहां स्थित भटनागर कृषि फार्म हाउस पर स्थित अति प्राचीन नर्बदेश्वर महोदव मंदिर पर पंपरानुसार तीन दिवस कीअखण्ड रामायण पाठ का आयोजन विधि विधान से गुरूवार को शुरू होगा, यहां अखण्ड रामायण का पाठ तीन दिवस तक चलेगा व महाशिवरात्री पर्व पर विशेष संपुट के साथचैपाईयों का अनुवादन भजन मंडलियों द्वारा किया जावेगा। राम जी लोकेन्द्र भटनागर ने बताया कि, नर्बदेश्वर महादेव मंदिर पर विगत 37 वर्षो से महाशिवरात्री के उपलक्ष्णमें अनवरत्त रूप से पाठ होता चला आ रहा है यहां इस वर्ष भी पाठ शुरू हो गया हैं, 23 फरवरी के दिन पूर्णावर्ति होगी और इसी दिन महाप्रसादी का आयोजन किया जावेगा, उन्होंने धर्मलाभ लेने का आहृ्वान किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |