सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की प्रगति पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त कर दी चेतावनी
anuppur,  Collector expressed, dissatisfaction warning ,about progress of CM helpline cases
अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को 1 सप्ताह में युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आशानुरूप परिणाम प्राप्त न होने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कहीं। इस दौरान मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग द्वारा 5 वर्ष से अधिक समय के समस्त प्रकरणों के निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए अगली कड़ी में 2 से 5 वर्ष के बीच लम्बित प्रकरणों को शत प्रतिशत निराकृत करने को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 2 से 5 वर्ष की अवधि के लगभग 175 प्रकरण वर्तमान में लम्बित हैं। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जनगणना के कार्यों एवं आगामी पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को सम्बंधित जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय समितियों में मनोनीत सदस्यों के पुनर्गठन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समक्ष स्तर पर अनिवार्य रूप से अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। 

खाद्य पात्रता पर्ची सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से करें पूर्ण

बैठक में कलेक्ट्र ने खाद्य पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही की वृहद समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जनपद जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ में सत्यापन की कार्यवाही महज 40 फीसदी होने पर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सम्बंधित क्षेत्र में संलग्न दलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जिन दलों के द्वारा लापरवाही की गयी है उन पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने अगले सप्ताह उल्लेखित जनपदों की प्रगति रिपोर्ट के साथ 1 सप्ताह में हुई सत्यापन कार्य की पुन: समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने सत्यापन कार्य में लगे दल के सभी सदस्यों पटवारी, रोजगार सहायक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी को प्राथमिकता के साथ खाद्य पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Dakhal News 10 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.