मप्र के श्‍योपुर जिले में स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
syopur, Women ,becoming self-reliant ,through self-help group
श्योपुर।  मध्‍यप्रदेश डे आजीविका मिशन के माध्यम से श्योपुर जिले में गठित किए गए स्वसहायता समूहों से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। साथ ही अपने परिवार की खेती-बाड़ी में भी सहयोग देकर अपनी आय में इजाफा कर रही हैं। इस दिशा में चेंटीखेड़ा की सुशीला कुशवाह पालपुर की गुड़िया योगी एवं त्रिवेणी कुशवाह के स्वसहायता समूहों ने तरक्की की रफ्तार पकड़ी है। जिनका कि यहां उत्‍साह के साथ जिक्र किया जा सकता है। 
 
जिले के विकासखण्ड विजयपुर के ग्राम टेंटीखेड़ी की निवासी सुशीला पत्नी बहुआ कुशवाह द्वारा अपना कैला मैया स्वसहायता समूह गठित किया था। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अगरा के ग्राम पालपुर की रहने वाली गुड़िया पत्नी बसंत योगी रनसिंह बाबा स्वसहायता समूह बनाया। इसके साथ ही ग्राम पालपुर की निवासी त्रिवेणी पत्नी बासुदेव कुशवाह ने शंकर स्वसहायता समूह का गठन किया। समूह गठित करने की प्रेरणा डीपीएम आजीविकास मिशन एसके मुदगल द्वारा दी गई। जिसपर अमल करते हुए तीनों समूह के माध्यम से महिलाएं तरक्की की ओर अपने समूह को आगे बढ़ा रही है।
 
क्षेत्र में मिली इस सब के बीच की जानकारी बताती है कि विजयपुर क्षेत्र की ग्राम टेंटीखेड़ी एवं पालपुर की रहने वाली महिला सुशीला कुशवाह, गुड़िया योगी एवं त्रिवेणी कुशवाह अपने गावं में ही गठित समूहों की महिलाओं के सहयोग से समूह से हो रही आय में वृद्धि करने में सहायक बन रही हैं। जिसके कारण से इन तीनों महिलाओं  का पारिवारिक जीवन  इन दिनों खुशहाली के बदलाव से भर उठा  है।
 
जिले के विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम चेंटीखेड़ा एवं पालपुर निवासी सुशीला कुशवाह, गुड़िया योगी एवं त्रिवेणी कुशवाह ने बताया कि मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की गई हैं। साथ ही स्वसहायता समूह के माध्यम से आर्थिक संबंल प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हम और हमारा परिवार मप्र सरकार, जिला प्रशासन और आजीविकास मिशन के अधिकारी एवं अन्‍य कर्मचारियों के प्रति आभार मानता है, कि इस सभी के कारण से हमारे परिवार का जीवन स्‍तर तो सुधरा ही है साथ में हम अपने साथ अन्‍य सहयोगी महिलाओं का जीवन भी आज सवांर पा रहे हैं। 
Dakhal News 10 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.