एमपी वनमित्र पोर्टल का जिला स्तर पर होगा प्रशिक्षण
chatarpur, MP Vanmitra portal , trained at the district level
छतरपुर।  वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विकसित किए गए एमपी वनमित्र पोर्टल की प्रक्रिया के बारे में जिला स्तर पर मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा छतरपुर जिले के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वन अधिकार समितियों के अध्यक्ष और सचिव को एमपी वनमित्र पोर्टल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर्स राहुल तिवारी, आशुतोष अग्निहोत्री, संजय साहू और हरचरण सेन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
जिला संयोजक आजाक ने संबंधित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिये हैं। प्रशिक्षण के दौरान अनुविभाग के अंतर्गत जिन ग्रामों के दावों को निरस्त किया गया है, उन ग्रामों से संबंधित ग्राम वन अधिकार समिति, उपखण्ड स्तर समिति, जिला स्तरीय वन अधिकार समिति और सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम रोजगार सहायक, अध्यक्ष ग्राम वन अधिकार समिति और अध्यक्ष/सचिव जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, एफआईसी अध्यक्ष और सचिव का संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को पोर्टल की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र मेें होगा।
 
इन तिथियों में होगा प्रशिक्षण
 
छतरपुर विकासखण्ड के लिए प्रशिक्षण की तिथि 10 से 13 फरवरी, राजनगर के लिए 14 फरवरी और 17 से 19 फरवरी, नौगांव के लिए 20 फरवरी और 24 एवं 25 फरवरी, लवकुशनगर के लिए 26 से 28 फरवरी, गौरिहार के लिए 29 फरवरी और 2 एवं 3 मार्च, बिजावर के लिए 4 से 6 मार्च, बड़ामलहरा के लिए 7 मार्च और 11 से 13 मार्च तथा बक्स्वाहा विकासखण्ड के प्रशिक्षण के लिए 18 और 19 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।  
Dakhal News 8 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.