आज शाम से शहीद भवन में होगा तीन‍ दिनी भोपाल रंग महोत्‍सव
bhopal, three-day Bhopal Rang Mahotsava, Shaheed Bhavan
भोपाल। शहीद भवन में आज से 14वां भोपाल रंग महोत्सव का आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस समारोह में पिछले साथ की तरह ही इस वर्ष भी मंचित होने वाले सभी नाटक हास्य-व्यंग्य पर केंद्रित होंगे। समारोह का आयोजन नव नृत्य नाट्य संस्था की ओर से किया जा रहा है। समारोह में सभी नाटक शाम 7 बजे शुरू होंगे।
 
इस संबंध में अधिकारिक तौर पर नव नृत्य नाट्य संस्था भोपाल की ओर से बताया गया कि यह आयोजन स्व. प्रभात गांगुली और पद्मश्री गुलबर्द्धन की स्मृति में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। समारोह 7 से 9 फरवरी तक तक शाम सात बजे से आरंभ होगा। जिसमें कि प्रतिदिन एक हास्‍य नाटक का मंचन होगा। 
 
साथ में बताया गया कि इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय हास्य नाट्य समारोह के प्रथम दिवस 07 फरवरी को  नाटक भोला का मंचन होगा जिसे कि मृदुला भारद्वाज और त्रिकर्षि ने निर्देशित किया है।  08 फरवरी के दिन मैं भी मां बन गया, नाटक खेला जाएगा जिसे सुनील राज ने अपना निर्देशन दिया है। वहीं, इस राष्‍ट्रीय समारोह के अंतिम दिवस 09 फरवरी पर नाटक नाड़ी परीक्षा का मंचन होगा जिसे कि अजीत चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है। 
 
यहां उल्‍लेखनीय है कि आयोजन का आनन्‍द लेने के लिए सभी आम लोगों के लिए शहीद भवन सभागार में नुशुल्‍क प्रवेश रखा गया है। इस मौके पर वरिष्ठ सम्मान से प्रशांत खिलवड़कर, रंग साधिका सम्मान से सरोज शर्मा और युवा सम्मान से तनवीर अहमद को सम्‍मानित भी किया जाएगा ।
Dakhal News 7 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.