महात्मा गांधी का नारा न लगाएं
chattarpur,  Do not raise, slogan of Mahatma Gandhi, try to learn from them
छतरपुर। मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की छतरपुर इकाई द्वारा स्थानीय शीलिंग होम इंग्लिश स्कूल में महात्मा गांधी की जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पंकज चतुर्वेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शीलिंग होम के एमडी संजीव नगरिया ने की।
 
मुख्य वक्ता के तौर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पंकज चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी के जीवन के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत किया जो छात्रों के हिसाब से काफी रोचक रहा। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी न सिर्फ स्वावलंबी थे बल्कि वे वस्त्रावलम्बी भी थे। उन्होंने चरखे का प्रयोग कर स्वयं के लिए खुद वस्त्र बनाये और पहने। वे एक किसान, सफाईकर्मी, प्राकृतिक चिकित्सक और रसोइए भी थे। उन्होंने बच्चों को गांधी जी का साहित्य पढऩे को प्रेरित करते हुए कहा कि गांधी की जय का नारा मत लगाइए बल्कि गांधी जी से कुछ सीखिए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सवालों के माध्यम से जिज्ञासाएं प्रकट की जिनका पंकज चतुर्वेदी ने समाधान किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष अमिता अरजरिया ने अपने उद्बोधन में पढ़ाई में गहरे उतरने की बात कही तो वहीं वरिष्ठ शिक्षिका संध्या श्रीवास्तव ने अपने आसपास स्वच्छता रखने को प्रेरित किया। अशासकीय स्कूल संघ के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने ऐसे आयोजनों को छात्रहित में बताते हुए संहित्य सम्मेलन और विद्यालय के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन इप्टा के महासचिव व पत्रकार शिवेन्द्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के सचिव रविशंकर पाठक ने आभार व्यक्त किया।
Dakhal News 29 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.