पुल के अभाव में दलदल से गुजरने को मजबूर ग्रामीण
narsihpur, Villagers forced , pass through marsh , no bridge
तेंदूखेड़ा। मध्यप्रदेश के चांवरपाठा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेंहदा खैरी बिलगुंवा मार्ग पर खैरी और डोभी के बीच बरांझ नदी पर रपटा पुल न होने की स्थिति में यहां के ग्रामीणों को दलदल से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री खैरी मेंहदा समेत विभिन्न ग्रामों के लोग आवागमन करते हैं। डोभी की तरफ से तेंदूखेड़ा आकर फिर एन.एच. 12 होकर बिलगुंवा गुटोरी सिमरिया राजमार्ग पहुंचने के लिए काफी चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन डोभी होकर बरकुंडा खैरी होते हुए यह मार्ग जहां चक्कर और दूरी को कम करता वहीं समय की बचत भी करता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में इस मार्ग को यहां से पक्का तो बनवा दिया है लेकिन नदी पर रिपटा पुल न होने के कारण ग्रामीणों को काफी गंभीर परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है। वर्तमान में हालात यह हैं कि इस नदी पर दलदल स्थिति बनी हुई है जिससे लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं।
 
डोभी मार्ग बंद होने पर यही मार्ग आता है काम
उल्लेखनीय है कि तेंदूखेड़ा से डोभी होकर बरमान जाने वाले सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चलने तथा डोभी और इमझिरा के समीप बरांझ नदियों पर बने कम ऊंचाई वाले पुलों के ऊपर से नदियों पर बाढ़ का पानी होने के कारण यह मार्ग पूर्णत: बंद हो जाता है। ऐसे समय में यही मार्ग काम आता है। इसी मार्ग से होकर वाहन आते जाते हैं। लेकिन रपटा पुल न होने से उक्त ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी परेशानी हुआ करती है। हाल ही में बरांझ नदी में पानी अधिक होने की स्थिति में दलदल स्थिति बनी हुई है। 
 
बढ़ाई जाए पुलों की ऊंचाई
तेंदूखेड़ा से डोभी होकर बरमान जाने वाले सड़क मार्ग पर इमझिरा के समीप बरांझ नदी एवं डोभी के समीप पाणाझिर नदी पर बने पुलों की ऊंचाई काफी कम है। इस कारण से आये दिन थोड़ी सी बारिश में पुलों के ऊपर पानी हो जाता है और सड़क मार्ग बंद हो जाया करते हैं। यात्री वाहन घूमकर आते जाते हैं। चूंकि नई सड़क तो बन रही है लेकिन पुलों की ऊंचाई कम होने की स्थिति में मार्ग बरसात के दिनों में बंद ही बना रहेगा। ऐसी स्थिति में पुलों की ऊंचाई बढ़ाये जाने की बहुत आवश्यकता है।
Dakhal News 23 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.