
Dakhal News

जल्द महंगी होंगी सेवाएं
इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी 1 दिसंबर से टैरिफ बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी सेवाओं को महंगी कर देगी। इससे पहले सोमवार को एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी ट्रैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। हालांकि अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की नई दरों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी। बता दें, जियो अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा पहले ही बंद कर चुकी है। अब जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए हर मिनट 6 पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। हालांकि कंपनी इस राशि के बदले फ्री डेटा देकर भरपाई कर रही है।
सेवाएं महंगी करने के बाद में जियो की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि अन्य ऑपरेटरों की तरह हम भी सरकार सरकार की नीतिओं के अनुसार काम करेंगे। टेलिकॉम इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए ट्राई के नियमों का पालन करते हुए अगले कुछ हफ्तों में शुल्क में उचित वृद्धि करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कंपनी को सूचना मिली है कि ट्राई जल्द ही विभिन्न ऑपरेटर्स से बात करके टेलिकॉम टैरिफ में संशोधन पर राय बनने की कोशिश करेगा। हालांकि कंपनी की ओर से यह भरोसा भी दिया गया है कि डाटा की खपत और डिजिटल एडोप्शन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
Jio ने कहा कि 4जी के प्रवेश के लिए निवेश बढ़ाने की जरूरत होगी। इस सेक्टर में निरंतर निवेश की आवश्यकता होती है। अब भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने और देश के डिजिटल एजेंडे को पूरा करने के लिए आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। जानकारों का कहना है कि टेलिकॉम सेक्टर के लिए यह एक सकारात्मक कदम होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |