
Dakhal News

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री हैं माया
छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री माया साहू पर भिलाई में एसिड अटैक किया गया | माया पर यह एसिड अटैक उस समय हुआ जब वो अपने घर से बाहर निकल रहीं थी |
सुपेला इलाके में माया नाम की अभिनेत्री पर ऐसिड अटैक की घटना हुई है | बताया जा रहा है कि युवती आपने घर से बाहर निकल रही थी, इसी दौरान किसी युवक ने उस पर केमिकल फेंक दिया, जिससे उसे तेज जलन हुई और उसका शरीर झुलसने लगा | युवती को जिला अस्पताल दुर्ग में उपचार के लिए दाखिल कराया गया माया साहू छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री है| पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर पीड़ित युवती माया साहू सुपेला स्थित अपने घर से बाहर निकली थी | इसी दौरान बाइक सवार एक युवक वहां पहुंचा और बोतल में रखा केमिकल उसपर उड़ेल कर फरार हो गया इसके बाद युवती दर्द से छटपटाने लगी सड़क पर मौजूद लोगों ने युवती को उठाया और परिजनों को सूचना दी इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया | डॉक्टरों ने युवती पर एसिड से हमले की पुष्टी की है | पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है | यह घटना शहर के बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई बताया जा रहा है कि युवती के सिर पर भी चोट आई है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |