
Dakhal News

एक चक्रवात ने पूरे छत्तीसगढ़ को भिगोया
एक चक्रवात ने पूरे छत्तीसगढ़ को भिगो दिया है | बारिश ख़त्म होने के बाद की इस बारिश और मौसम से धान की फसल पर आफत के बादल मंडरा रहे हैं
उत्तर प्रदेश के ऊपर बना चक्रवाती घेरा इतना प्रभावशाली है कि उसने पूरे छत्तीसगढ़ को तरबतर कर दिया है | प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं हैं, जहां पर मध्यम से भारी और हल्की बूंदाबांदी न हुई हो | शनिवार और रविवार को कई इलाकों म हुई बारिश से धान का किसान परेशान है इस मौसम ने धान के खेतों पर संकट के बादल ला दिए हैं मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि शाम होते होते बादल छाएंगे और बरसेंगे | प्रदेश का मौसम बदलना शुरू हुआ और देखते ही देखते काले घने बादलों ने डेरा जमा लिया | उसके बाद बारिश ने छत्तीसगढ़ की धरती को भिगो दिया | मौसम विभाग यह भी कह रहा है कि पूर्वी हवा जब तक आती रहेंगी, तब तक बारिश होती रहेगी | धमतरी से लेकर डोंगरगढ़ तक फसल तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण जमीन पर लोट गई | बेमेतरा जिले में कमोबेश यही स्थिति सोयाबीन फसल की है | बालोद जिले के दल्ली राजहरा में बारिश से तीन कच्चे मकान ढह गए | इधर दुर्ग और भिलाई में शाम को झमाझम बारिश के कारण बाजार क्षेत्रों के अलावा तमाम प्रमुख चौराहों पर भी पानी भर गया इस बारिश से धान की सूख रही फसल एक बार फिर खतरे में आ गई | इस कारण छत्तीसगढ़ के किसान बेहद परेशान हैं किसानों का कहना है अगर बारिश का दौर ऐसा ही चला तो धान की फसल बर्बाद हो जाएगी |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |