
Dakhal News

नगदी और श्रृंगार सामग्री में में इस वर्ष कमी
रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर को सजाने के लिए हर साल लोग अपनी नगदी और श्रृंगार सामग्री देते हैं | इस बार इस नगदी और श्रृंगार में कमी आई है | लोगों ने मंदिर में अपनी नगदी जमा करवाना शुरू कर दिया है |
माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में श्रृंगार व सजावट की तैयारियां तो शुरू हो गई हैं | लेकिन इस बार भक्तों द्वारा दी जाने वाली सामग्री और नगदी में कमी आई है | जो भक्त राशि दे रहे हैं, वह 50 हजार से कम ही है, जबकि पिछली बार 42 लोगों ने 50 हजार से अधिक की राशि मंदिर में दी थी | पांच दिवसीय दीप पर्व पर मंदिर की सजावट इस बार प्रशासन की निगरानी में होगी | मंदिर में राशि आने का सिलसिला शुरू हुआ है, लेकिन धीमी गति से एक हजार से लेकर 21 व 31 हजार रुपए तक की राशि दी गई | इंदौर व झाबुआ के भक्त मंदिर में 1.79 लाख रुपए देकर चले गए हैं | न्यू रेलवे कॉलोनी में रहने वाली ओमप्रकाश गुर्जर व हेमलता गुर्जर दो साल से मंदिर में नगदी जमा करते आ रहे हैं | तीसरी बार भी शनिवार को एक हजार रुपए सजावट के लिए दिए | इनका कहना था कि घर में सुख-समृद्धि की कामना को लेकर राशि देते हैं |
इंद्रलोक नगर में रहने वाल बुजुर्ग सत्यनारायण अरोरा ने 10 रुपए की एक गड्डी दी इनका कहना था कि ऐसा करने से मन को शांति मिलती है। .. इस बहाने महालक्ष्मी की शरण में आने का मौका मिल जाता है | प्रशासन की तरफ से मंदिर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं | गर्भगृह से लेकर परिसर व मंदिर के बाहर भी कैमरे लगाए गए हैं | इनकी डीवीआर माणकचौक पुलिस थाना में रहेगी शनिवार को 96500 रुपए मंदिर की सजावट के लिए आए | इसके पहले मंदिर में 1.99 लाख रुपए आ चुके हैं | प्रशासन भी प्रतिदिन मंदिर में नोटों की जानकारी मंदिर के पुजारी से ले रहा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |