
Dakhal News

सड़क के किनारे खदान में की जा रही थी ब्लास्टिंग
क्रेशर की खदान में ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़े जा रहे थे तभी खदान से उछला पत्थर हाइवे से जा रही कार की छत से टीन फाड़ते हुए कार चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई |
कहते है होनी को कोई नहीं टाल सकता | ऐसा ही एक वाक़्या बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के उभारिया गांव में हुआ जहाँ खदान में क्रेशर से पत्थर तोड़े जा रहे थे | तभी एक पत्थर उछलकर एक कार की छत से सीधे कार चालक के सिर में जा घुसा जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई कार एक बैंक का मैनेजर चला रहा था मैनेजर के साथ उनके साथी भी कार में बैठे हुए थे हादसे के बाद किसी को भी विश्वास नहीं हुआ की ऐसे भी मौत आ सकती है बैंक मैनेजर के सिर में पत्थर लगाने के बाद उनके बगल में बैठे मित्र ने जैसे तैसे कार संभाली और कार को खेत में नीचे उतार दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया बताया जा रहा है की इंडस बैंक बैतूल में कार्यरत होशंगाबाद निवासी अशोक वर्मा मुलताई जा रहे थे | बैतूल-नागपुर फोरलेन के नदीक उभारिया ग्राम में अल्वी क्रेशर की खदान में ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़े जा रहे थे | इसी दौरान यह हादसा हुआ पुलिस ने केस दर्ज कर स्टोन क्रैशर को सील कर दिया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |