
Dakhal News

माँ की आरधना में धुनुची नृत्य ने समां बांधा
नौलखा स्थित बंगाली क्लब में पांच दिनी दुर्गा पूजा महोत्सव में महिलाओं ने धुनुची नृत्य करते हुए माता की आराधना की | शक्ति की उपासना के नौ दिनी नवरात्र पर्व का उल्लास अब चरम पर है देवी की विदाई के साथ नवरात्र पर्व संपंन्न हो गया |
अष्टमी और नवमी पर श्रद्धालुओं का उत्साग दोगुना हो गया | नवमी पूजन कर घट विसर्जित किए गए पश्चिम क्षेत्र स्थित महू नाका चौराहे से कलश यात्रा निकाली गई इसमें महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं | भजनों पर थिरकने का सिलसिला चल रहा था बंगाली परिवार के तत्वावधान में सिलिकॉन सिटी राऊ के बंगाली परिवार के सदस्यों ने दुर्गा पूजा की | पूजन की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक शांति चरण के हाथों हुई नौलखा स्थित बंगाली क्लब में पांच दिनी दुर्गा पूजा महोत्सव में महिलाओं ने धुनुची नृत्य करते हुए माता की आराधना की | बंगाल में माँ की आराधना में धुनुची नृत्य का अपना ही महत्त्व है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |