
Dakhal News

जान पर खेलकर एक शख्स ने मचाई जान
जल्दबाजी कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है | भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ रही युवती का पैर स्लिप हो गया वह ट्रेन के नीचे गिरती उससे पहले ही कुछ लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया |
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ रही एक युवती का पैर फिसल गया | वह ट्रेन से गिरने वाली थी कि कुछ लोगों ने दौड़कर उसे बचा लिया ..संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच आ गई थी | युवती को बिल्कुल भी चोट नहीं आई है युवती का नाम मुस्कान (19) है | वह भोपाल के जहांगीराबाद की रहने वाली है | बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन के बी-2 कोच में चढ़ रही थी तभी यह घटना हुई ये पूरी घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गई | उसमें साफ नजर आ रहा है कि धीरे-धीरे ट्रेन रफ्तार पकड़ती जा रही है | तभी एक लड़की दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है | लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ जाता है और उसका पैर फिसल जाता है | स्टेशन पर खड़े कुछ लोगों ने उसे देख लिया ये लोगों बिना एक पल गंवाए वो लड़की की तरफ दौड़े और उसे एक झटके में ट्रेन से खींच लिया | इसी दौरान कुछ और लोग भी दौड़े-दौड़े आए और लड़की को सकुशल प्लेटफॉर्म पर खींच लिया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |