Dakhal News
उत्तरप्रदेश और बिहार में बिगड़े हालात
मानसून की विदाई के वक्त पूर्वी भारत सहित देश के कई इलाकों में भारी बारिश कहर बरपा रही है | उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार बारिश ने हालत खराब कर दिए है | पूर्वी भारत में अब तक बारिश की वजह से 110 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है | बिहार में भी भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है बिहार की राजधानी पटना में नाव के जरिये लोगों को रेस्क्यू किया गया |
बिहार में बारिश से बिगड़ रही स्थिति के बाद सरकार ने बाढ़ राहत कार्य के लिए भारतीय वायुसेना से 2 हैलीकॉप्टर मांगे हैं | नेशनल डिजास्टर रिस्पॉस फोर्स द्वारा लगातार बचाव कार्य किया जा रहा है | यूपी ,एमपी, गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी मानसून जाते जाते अपना असर दिखा रहा है बिहार में बारिश ने किस कदर अपना रौद्र रुप दिखाया है, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की राजधानी पटना में नाव के जरिये लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है |
उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश ने जिंदगी को बेपटरी कर डाला है | यहां बिगड़ रहे हालातों के बाद यूपी सरकार द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है | बाढ़ग्रस्त इलाकों से पानी को पंपों की मदद से निकाला जा रहा है | बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |